अपराधउत्तराखण्ड

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की स्कूटी हुई बरामद

देहरादून ।वाहन चोरी की घटना का पटेलनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया है।
वादी संजीव शर्मा द्वारा थाना पटेलनगर में दी गई तहरीर के आधार पर यूके 07 बीयू 4599 नंबर की स्कूटी चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए संदिग्धों की जानकारी जुटाई।
मुखबिर की सूचना पर विशाल मेगामार्ट के पीछे खाली प्लॉट से दो अभियुक्त मोहित गुप्ता और सोजीब को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए इस चोरी को अंजाम दिया। दून पुलिस द्वारा सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, उप निरीक्षक कैलाश चंद, कांस्टेबल मुकेश रावत और संजीव कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button