उत्तर प्रदेशकृषि खेतीताज़ा खबर

अधिकारियों द्वारा जनसेवा केंद्रों पर घूम-घूमकर कराई जा रही फॉर्मर रजिस्ट्री

चौसाना,(शामली)। पंचायत सचिवालय चौसाना पर लगातार तीन दिनों तक रजिस्ट्री प्रक्रिया बाधित रहने के बाद चौथे दिन लेखपाल लोकेश सैनी और अन्य अधिकारी कस्बे के जनसेवा केंद्रों पर जाकर फॉर्मर रजिस्ट्री करा रहे हैं। सचिवालय में पोर्टल की समस्या के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी। लोकेश सैनी ने बताया कि कई किसान गेहूं की बुवाई में व्यस्त होने के कारण कैंप में नहीं आ पा रहे थे। वहीं कुछ किसानों की खतौनी और आधार कार्ड में नाम मेल न खाने के चलते रजिस्ट्री प्रक्रिया अधूरी रह रही है। इसलिए अब किसानों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री सीधे जनसेवा केंद्रों पर कराई जा रही है, ताकि प्रक्रिया रुके नहीं।

जिले में शाम में बजे तक केवल 600 फॉर्मर रजिस्ट्री

कृषि विभाग के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे तक पूरे जिले में कुल लगभग 600 फॉर्मर रजिस्ट्री ही पूरी हो पाई। इसमें कैंप, लेखपाल, कृषि विभाग और जनसेवा केंद्रों की संयुक्त भूमिका रही। पोर्टल की रफ्तार धीमी रहने, दस्तावेजों में त्रुटि और किसानों की बुवाई में व्यस्तता को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है।

रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button