उत्तर प्रदेशकृषि खेतीताज़ा खबर

बिडौली पुल पर रोकी जा रही धान की गाड़ियां

बिडौली पुल पर रोकी जा रही धान की गाड़ियां

बिडौली। हरियाणा बॉर्डर स्थित बिडौली पुल पर इन दिनों धान से भरे ट्रकों को रोका जा रहा है। उत्तर प्रदेश से हरियाणा जा रही गाड़ियों को पुल पार नहीं करने दिया जा रहा है। ड्राइवरों का कहना है कि टैक्स भरने और सभी कागजात पूरे होने के बावजूद भी उन्हें हरियाणा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
कई ट्रक बिडौली पुल पर दो-दो, तीन-तीन दिन से खड़े हैं, जिससे ड्राइवरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अगर ट्रक वापस लेकर जाना पड़ा तो करीब 40 से 50 हजार रुपये तक का नुकसान होगा, क्योंकि फिर से मंडी में माल उतरवाना पड़ेगा।
ड्राइवर भाइयों ने बताया कि यदि पहले से जानकारी होती कि हरियाणा में धान नहीं जाने दी जा रही, तो वे हरियाणा का माल लोड ही नहीं करते। फिलहाल बिडौली पुल पर पुलिस और प्रशासन द्वारा बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है, जिससे किसानों और गाड़ी मालिकों को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button