पिथौरागढ़ में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तय — जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पिथौरागढ़।जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी राज्य स्थापना दिवस समारोह (05 से 09 नवम्बर 2025) की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, वे अपने कार्यों का समयबद्ध एवं सुचारू रूप से निर्वहन सुनिश्चित करें। मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी ने बैठक में कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि 05 से 09 नवम्बर तक रामलीला मैदान, सीमलगैर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 08 नवम्बर को प्रातः 9:30 बजे के.एन. उप्रेती राजकीय इंटर कॉलेज से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो रामलीला मैदान तक पहुंचेगी। वहीं 09 नवम्बर (राज्य स्थापना दिवस — रजत जयंती) के अवसर पर प्रातः 10:30 बजे से मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत, वंदना, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्कूल के बच्चों द्वारा पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, क्रॉस कंट्री दौड़, फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिताएँ, सड़क सुरक्षा तथा नशामुक्त भारत अभियान से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रम शामिल रहेंगे।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों का जनपद एवं तहसील स्तर पर सम्मान किया जाएगा। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, पूर्ति विभाग द्वारा खानपान एवं जलपान व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले सूचनात्मक स्टालों के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी स्थानीय नागरिकों को प्रदान की जाएगी। प्रत्येक दिवस थीम-आधारित प्रदर्शनी जैसे — कीवी, ट्राउट फिश, औषधीय पौधे (Medicinal Plants) आदि विषयों पर आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 08 एवं 09 नवम्बर को बृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। 07 एवं 09 नवम्बर को बालिका वर्ग में फुटबॉल प्रतियोगिता, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल एवं अन्य खेल आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में एडीएम योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

