उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

चिकित्साधीक्षक के कैंप कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा कोतवाली पुलिस ने एक चोर किया गिरफ्तार, 32 हजार की नकदी व एक बिसौली बरामद, चिकित्साधीक्षक के कैंप कार्यालय में सफाई का काम करता है आरोपित

शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने चिकित्साधीक्षक कैंप कार्यालय में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 हजार रुपये की नकदी व एक बिसौली बरामद की है। आरोपित चिकित्साधीक्षक के कैंप कार्यालय में सफाई का काम करता है।
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने बताया कि शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधीक्षक डा. दीपक चौधरी के कैंप कार्यालय से नकदी चोरी होने का प्रकरण सामने आया था, घटना के संबंध में चिकित्साधीक्षक ने शामली कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर चोरों की तलाश करने की मांग की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसके कब्जे से 32 हजार रुपये की नकदी व एक बिसौली भी बरामद की। पूछताछ में चोर विपिन कुमार पुत्र सुखपाल निवासी गांव बधेव ने बताया कि वह सीएचसी में डा. दीपक चौधरी के कैंप कार्यालय में झाडू लगाने का काम करता है। डा. दीपक चौधरी ने उसे कैंप कार्यालय के बाहर के दरवाजे की चाबी दे रखी थी। दीपावली पर डा. दीपक चौधरी कुछ दिनों के लिए अपने घर चले गए थे तो उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उसने कैंप कार्यालय के बाहर का ताला खोलकर अंदर वाले कमरे में रखी अलमारी को तोडकर उसमें से 60 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली, कुछ रकम उसने दीपावली पर खर्च कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

चोरी के खुलासे को लेकर कोतवाली में हुआ था धरना

शामली। सीएचसी चिकित्साधीक्षक डा. दीपक चौधरी के कैंप कार्यालय में हुई लाखों की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया था लेकिन दीपक चौधरी ने पुलिस पर इस मामले में कोई कार्रवाई न करने व हिरासत में लिए गए लोगों से जान का खतरा भी जताते हुए कोतवाली में डेरा भी जमा लिया था लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया था, इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर चिकित्साधीक्षक व सीएचसी के अन्य चिकित्सक शामली कोतवाली में धरने पर बैठ गए थे जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने सात दिन में घटना का खुलासा करने का आश्वासन देकर धरना खत्म करा दिया था।

चोरी हुई साढे पांच लाख की नकदी, आरोपित बता रहा 60 हजार

शामली। सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डा. दीपक चौधरी ने अपने कैंप कार्यालय से साढे पांच लाख रुपये की नकदी चोरी होने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार चोर ने बताया कि अलमारी में केवल 60 हजार रुपये की नकदी थी जिसे उसने चोरी किया था। कुछ नकदी उसने दीपावली पर खर्च कर दी थी, 32 हजार की नकदी पुलिस ने बरामद की है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

 

Related Articles

Back to top button