उत्तर प्रदेशकृषि खेतीताज़ा खबर

बिना फॉर्मर रजिस्ट्री के किसानों को योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ

चौसाना(शामली)। पंचायत भवन चौसाना पर राजस्व विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों की रजिस्ट्री की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार ने निरीक्षण कर जानकारी ली। राजस्व लेखपाल लोकेश सैनी ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों पर अनुदान, छूट पर बीज व दवाएं, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। ऊन तहसील क्षेत्र में अभी भी 1900 से अधिक किसानों की रजिस्ट्री अधूरी है। शामली जिले में अब तक 52 प्रतिशत किसानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जबकि ऊन तहसील में यह आंकड़ा 58 प्रतिशत तक पहुंचा है। कैम्प में अधिकारियों ने किसानों को फोन कर रजिस्ट्री पूरी कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पंचायत सहायक अर्चना ड्यूटी से अनुपस्थित रहीं, जिनकी जगह सीएससी संचालक प्रताप सिंह कश्यप ने सहयोग किया।

त्रुटिपूर्ण खतौनी से अटकी रजिस्ट्री

राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई किसानों की रजिस्ट्री खतौनी और आधार कार्ड में नाम की त्रुटि के कारण नहीं हो पा रही थी। पहले पोर्टल केवल पूरी तरह सही फार्म ही स्वीकार करता था, लेकिन अब 15 प्रतिशत तक की त्रुटि वाले दस्तावेज़ भी मान्य होंगे। इससे बड़ी संख्या में किसानों की अटकी रजिस्ट्री पूरी हो सकेगी और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button