दिन निकलते ही पुलिस की चेन स्नेचरों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल, दूसरा हुआ फरार, अजीजपुर रोड पर हुई मुठभेड़ पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया, फरार की तलाश में दबिश

झिंझाना(शामली)। दिन निकलते ही बाइक सवार चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी में अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस बदमाशों के अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन निकलते ही कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना को क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटना करने वाले बदमाशों की मुखबिर द्वारा सूचना मिली जिसके बाद काला माजरा अजीजपुर रोड पर पुलिस ने घेराबंदी की तभी बाइक पर सवार दो बदमाश आते दिखाई दिये जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक को जंगल में कच्चे रास्ते पर दौड़ा दिया। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की गयी तो उसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये घायल बदमाश ने अपना नाम सूरज पुत्र लाखन निवासी खानपुर बताया जबकि फरार साथी का नाम मिथुन पुत्र बिल्लू निवासी अलाऊदीनपुर बताया। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा जिंदा कारतूस सहित बाइक बरामद की है।जिसने विशाखापट्टनम, तमिलनाडु, दक्षिण के प्रदेशों में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चैन स्नैचिंग करने वाले बाइक सवार दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़़ हो गयी है जिसमें एक बदमाश सूरज पुत्र लाखन निवासी खानपुर गोली लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से एक बाइक, अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए हैं जबकि उसका साथी मिथुन पुत्र बिल्लू निवासी अलाऊदीनपुर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरे फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

