अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

कैराना पुलिस ने किया हथियार फैक्टरी का भंड़ाफोड़, एक आरोपित गिरफ्तार, मौहल्ला इकबालपुर में घर में बनाया जा रहा था मौत का सामान, भारी संख्या में बने, अधबने तमंचे, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद

शामली। कैराना पुलिस ने हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में बने, अधबने तमंचे, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट व मुस्तैद है। पंचायत चुनावों में किसी भी तरह कोई गड़बड़ी अथवा कोई वारदात न हो, इसके लिए पुलिस आपराधिक किस्म के लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है। पहले भी पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा की घटनाएं प्रकाश में आयी है जिसे लेकर जनपद पुलिस को भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में कैराना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मौहल्ला हकबालपुरा स्थित एक मकान पर छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके पर बडी संख्या में बने, अधबने तमंचे, कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके पर एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है जिसने अपना नाम फैयाज पुत्र नूर मौहम्मद बताया है। एसपी ने बताया कि आरोपित के फरार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर कैराना कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button