उत्तराखण्डराष्ट्रीय

उत्तराखण्ड पुलिस दल पहुंचा गुजरात, राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित एकता परेड में पुलिस व्यवस्था व प्रबंधन की बारीकियों का करेगा अध्ययन

देहरादून 30 अक्टूबर । डीजी/आईजी सम्मेलन के अनुपालन में बड़े आयोजनों के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं के प्रभावी प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से, *श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड* के निर्देशन में उत्तराखण्ड पुलिस के 05 पुलिस अधिकारियों की एक टीम को *नर्मदा (गुजरात)* भेजा गया है।

इस टीम में

पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सुश्री नताशा सिंह, निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार उनियाल, उपनिरीक्षक सुश्री बरखा कन्याल तथा उपनिरीक्षक सुश्री दीपिका बिष्ट* सम्मिलित हैं।

यह पुलिस दल *“राष्ट्रीय एकता दिवस”* के अवसर पर *गुजरात के केवड़िया* में आयोजित *एकता परेड* के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं, भीड़ प्रबंधन, वीवीआईपी सुरक्षा बंदोबस्त तथा यातायात प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों और कार्यप्रणालियों का *विस्तृत अध्ययन और अवलोकन* करेगा।

उल्लेखनीय है कि *सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती* के उपलक्ष्य में *“एक भारत, श्रेष्ठ भारत”* के प्रतीक के रूप में गुजरात के केवड़िया में भव्य एकता परेड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से विभिन्न राज्यों की पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों और अर्द्धसैनिक बलों के 4200 पुलिसकर्मी भाग ले रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने इस अवसर पर कहा कि— *ऐसे राष्ट्रीय आयोजनों से पुलिस अधिकारियों को बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है और विभिन्न राज्यों की पुलिस के बीच तालमेल और कार्यकुशलता भी बढ़ती है। इस अध्ययन दौरे से मिले अनुभवों को उत्तराखण्ड में होने वाले आयोजनों में सर्वोत्तम प्रथाओं (Best Practices) के रूप में अपनाया जाएगा, जिससे पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बन सके।

Related Articles

Back to top button