तीन दिवसीय गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं नेपाल के राजदूत डॉ.शंकर प्रसाद की मुख्य रूप से रहेगी मौजूदगी
31अक्टूबर को मानव श्रृंखला पदयात्रा पारंपरिक वेशभूषा के साथ हो रहा है दशै-दीपावली महोत्सव का शुभारंभ

गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक पार्वती थापा, सुनील थापा एवं सिंधुली कलाघर के गीतों की आकर्षक रूप में रहेगी धूम
देहरादून 29 अक्टूबर । गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 का भव्य शुभारंभ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद व सांसद अजय टम्टा मुख्य रुप से पहुंच रहे हैं I खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूम रहेगी, वहीं लोकप्रिय गायक सुनील थापा एवं पार्वती थापा की जोड़ी और सिंधुली कलाघर के कलाकार इस दशै-दीपावली कार्यक्रम में धूम मचाएंगे I
आज यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब में वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा एवं अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से पत्रकार को यह जानकारी दी I उन्होंने बताया कि समिति इस बार नौवीं बार गोरखा दशैं दिवाली मेले का आयोजन कर रही है I गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहली बार मानव श्रृंखला पदयात्रा शुभारंभ दिवस 31अक्टूबर को दोपहर ०२ बजे हो रही है, जो कि गोरखा सामुदायिक की पारंपरिक वेशभूषा वाले परिधान में होगी I कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय टम्टा, नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद बिधायक बिनोद चमोली, खज़ान दाश महापौर सौरभ थपलियाल शिरकत कर रहे हैं I उन्होंने यह भी बताया कि वीर गोरखा कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य जहां आपसी सद्भाव पैदा करना है वहीं गोरखा समुदाय की पारंपरिक संस्कृति को बेहतर बनाना एवं बरकरार रखना है I मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 के इस भव्य व बेहतरीन आकर्षक कार्यक्रम में बहुत सारे स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं, जहां उत्तराखंड एवं नेपाल के पारंपरिक वेशभूषा खान-पान से लोग रूबरू होंगे। साथ ही इस बार के कार्यक्रम में गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ नेपाल के प्रसिद्ध लोक गायक सुनील थापा,और पार्वती थापा के आकर्षक गीतों की शानदार धूम रहेगी और और सिंधुली कलाघर के पंचे बाजा के साथ नृत्य की भी धूम रहेगी यही नहीं और भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस भव्य आयोजन में सम्मिलित है I उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कई कलाकारों की प्रस्तुति इस भव्य कार्यक्रम में रहेगी और यह सभी आकर्षण का केंद्र रहेंगे I
पत्रकार वार्ता में समिति के संरक्षक ई० मेग बहादुर थापा, मेजर बी पी थापा, मेजर अमर राई, अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग ,उपाध्यक्ष- सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दिवान सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूगं, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, सोना शाही,ज्योति राना , बबिता गुरुंग ,एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग, मौजूद रहे।



