उत्तराखण्डविशेष समाचार

पीएनबी ने “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया

बैंक ने सत्यनिष्ठा और नैतिक प्रशासन की संस्कृति को सुदृढ़ करने के लिए देशव्यापी सत्यनिष्ठा शपथ और जागरूकता अभियान चलाया

देहरादून 27 अक्टूबर । पंजाब नैशनल बैंक ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ किया, जहाँ प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चंद्र तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी राघवेंद्र कुमार ने स्टाफ सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा पारदर्शिता, जवाबदेही एवं नैतिक शासन के प्रति बैंक की अटूट प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की। कार्यकारी निदेशकगण – बी.पी. महापात्र तथा डी सुरेंद्रन ने भी उपस्थित स्टाफ़ सभा को संबोधित किया। माननीय केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, पीएनबी 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है।

Related Articles

Back to top button