उत्तराखण्डकानून व्यवस्था
सीएम धामी ने किया आईपीएस अफसरों के दायित्व में फेर बदल
देहरादून 27 अक्टूबर । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आई ए एस अफसरों के बाद 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अफसरों में भी फेरबदल कर कानून-व्यवस्था को चुस्त-सख्त करने का दांव चला। मंजूनाथ को नैनीताल का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया। कमलेश उपाध्याय को उत्तरकाशी-सर्वेश पँवार को पौड़ी, सुरजीत सिंह पँवार को चमोली की पुलिस कप्तानी सौंप दी गई। डीजीपी रह चुके अभिनव कुमार फिर इंटेलीजेंस और सिक्योरिटी के हेड बना दिए गए। एडीजी अजय प्रकाश अंशुमन अभियोजन के निदेशक बना दिए गए। 8 पी पी एस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए। पंकज गैरोला को विकासनगर का अपर पुलिस अधीक्षक 



बना दिया गया।



