उत्तर प्रदेशखनन
नाई नंगला में अवैध मिट्टी खनन, पुलिस ने रुकवाई जेसीबी
चौसाना 25 अक्टूबर 
सूचना मिलते ही चौसाना पुलिस मौके पर पहुंची और खनन कर रही जेसीबी मशीन को रुकवा कर कब्जे में ले लिया। किसानों ने बताया कि उनकी भूमि खसरा संख्या 133 खनन स्थल के पास है और यदि खनन जारी रहता तो खेत की डोल टूटकर नीचे गिर जाती और जमीन को भारी नुकसान होता।
किसानों ने प्रशासन से अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने एसडीएम ऊन और खनन विभाग को तहरीर देकर शिकायत की थी।