उत्तराखण्डधर्म-कर्म

श्री श्याम सुंदर मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया

देहरादून 19 अक्टूबर। श्री श्याम सुंदर मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव

मनाया गया इस अवसर पर मंदिर में ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात भजन संकीर्तन के माध्यम से श्री हनुमान जी महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया गया हनुमान चालीसा जी का पाठ किया गया आरती हुई अरदास हुई, बड़े ही हर्षोल्लाह उसके साथ सभी ने श्री हनुमान जी महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर मंदिर के प्रधान श्री अवतार चंद मुनियाल महामंत्री गोविंद मोहन मीडिया प्रभारी श्री भूपेंद्र चढ़ा उपाध्यक्ष चंद्र मोहन, विनोद कपूर , गौरव कोहली,मनोज सूरी, कपिल गोगिया, वीरेंद्र कपूर, यशपाल मग्गू, इंद्र मोहन भाटिया, ओमप्रकाश सूरी, गुलशन नंदा आनंद कुमार आदित्य गोगिया, पार्षद डोली रानी मोहन, गोपी गोगिया , उषा चड्ढा कमलेश सूरी, कमलेश लंबा, सुदेश आनंद, मधु साहनी, रेखा टुटेजा ज्योति कोहली, कृष्णा, मीणा, हर्षिता, राजेंद्र कपूर, साधना कपूर ,मधु गुप्ता , अलका अरोड़ा, माया देवी, शशि, कृष्ण भाटिया, रजनी मेहता, उर्मिला रावत, लवली देवी, शकुंतला भाटिया, पीहू ,मिस्टी, माही, सृष्टि इत्यादि बड़ी संख्या में भगत जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button