बिज़नेसउत्तराखण्ड

दुबई परफ्यूम्स से महका विरासत

देहरादून 17 अक्टूबर। विरासत मेले में जहाँ एक ओर अलग-अलग राज्यों और संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती है, वहीं दूसरी ओर दुबई परफ्यूम्स का स्टॉल अपनी खास खुशबुओं के कारण लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह स्टॉल पिछले कई वर्षों से विरासत मेले का हिस्सा रहा है और हर बार की तरह इस बार भी लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

विक्रेता ने बताया कि देहरादून के लोगों का रिस्पॉन्स हमेशा से बहुत अच्छा रहा है। यहाँ आने वाले लोग न केवल परफ्यूम और इत्तर की खुशबुओं को पसंद करते हैं, बल्कि उनकी क्वालिटी और लंबे समय तक टिकने वाले सुगंध के लिए दोबारा भी खरीदारी करने आते हैं।
स्टॉल पर अरबी ऊद की गहरी खुशबू से लेकर हल्के फ्लोरल और फ्रूटी नोट्स तक, हर तरह की वैरायटी मौजूद है। विक्रेता के अनुसार इस साल भी भीड़ काफी अच्छी रही है और लोगों में परफ्यूम्स के प्रति खास उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि देहरादून की भीड़ बहुत सभ्य और उत्साही है, और यही कारण है कि वे हर साल विरासत में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक रहते हैं। इस स्टॉल की वजह से लोगों को दुबई की खुशबूओं का अनुभव यहीं, देहरादून में मिल जाता है। वास्तव में, दुबई परफ्यूम्स स्टॉक विरासत मेले की उन खास झलकियों में से एक है, जो लोगों को बार-बार अपनी ओर आकर्षित करती है।

Related Articles

Back to top button