उत्तराखण्डविशेष समाचार

“संस्कृति और स्वाद का संगम — देहरादून विरासत में दुबई बक्लावा की महक”

देहरादून 17 अक्टूबर। विरासत 2025 में इस बार जो स्टॉल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, वह है बकलावा स्वीट्स स्टॉल — जहाँ परोसे जा रहे हैं असली मिडिल ईस्ट के स्वाद से भरपूर पारंपरिक मिठाइयाँ।

स्टॉल के संचालकों ने बताया कि इस साल का अनुभव बेहद शानदार रहा है। उनके अनुसार यहाँ आने वाली भीड़ बहुत उत्साही, जिज्ञासु और सबसे बढ़कर बेहद मिलनसार है।

उन्होंने कहा कि विरासत का माहौल उन्हें बहुत पसंद आता है, जहाँ अलग-अलग संस्कृतियों के लोग एक साथ आकर कला, स्वाद और परंपरा का उत्सव मनाते हैं। “यहाँ के लोग न सिर्फ हमारी मिठाइयाँ पसंद करते हैं बल्कि उनके पीछे की कहानी और संस्कृति के बारे में जानने में भी दिलचस्पी दिखाते हैं,”

विक्रेता ने मुस्कुराते हुए कहा।
अपने मशहूर बकलावा के साथ वे इस बार कुनाफा चॉकलेट्स भी लेकर आए हैं, जो लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। स्वाद और परंपरा का यह अनोखा संगम इस स्टॉल को विरासत 2025 की खास पहचान बना रहा है।

Related Articles

Back to top button