कानून व्यवस्था

दीपावली पर ईमानदारी की मिसाल: नैनीताल पुलिस ने गजक विक्रेता को लौटाए 2.5 लाख रुपये, जताया आभार

नैनीताल।त्योहारी सीजन में जहाँ चारों ओर दीपावली की रौनक है, वहीं नैनीताल पुलिस ने ईमानदारी और संवेदनशीलता की अनूठी मिसाल पेश की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस की सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने जिले के कंट्रोल रूम और सीसीटीवी टीम को लगातार ऑन वॉच रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

इसी क्रम में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को हल्द्वानी स्थित नवाबी रोड, जगदंबा नगर के जोशी गजक भंडार के स्वामी श्री खीम चंद्र जोशी द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि उनकी दुकान से गलती से 2.5 लाख रुपये से भरा एक गजक का डिब्बा एक महिला ग्राहक को दे दिया गया है।

दरअसल, श्री जोशी ने अपनी दुकान के काउंटर के पास एक गजक के डिब्बे में 2.5 लाख रुपये संभालकर रखे थे। दोपहर के समय वे भोजन के लिए घर चले गए। इसी दौरान एक महिला गजक का ऑर्डर देने के लिए दुकान पर आई। दुकान के कर्मचारी ने गलती से गजक के ऑर्डर के साथ रुपये से भरा वही डिब्बा महिला को दे दिया।

जब श्री जोशी वापस दुकान लौटे तो उन्होंने पाया कि रुपयों से भरा डिब्बा गायब है। उन्होंने तुरंत आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटाई और पुलिस कंट्रोल रूम में पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कंट्रोल रूम की सीसीटीवी टीम ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर गाड़ी की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस टीम ने कुसुमखेड़ा निवासी महिला से संपर्क स्थापित किया और ईमानदारी से रुपये से भरा डिब्बा वापस बरामद कर लिया।

बरामद की गई राशि को एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के माध्यम से दुकान स्वामी को सुपुर्द किया गया। अपने रुपए सुरक्षित वापस पाकर श्री जोशी ने नैनीताल पुलिस का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता और ईमानदारी ने उनके मन में पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास पैदा किया है।

पुलिस टीम के सदस्य:

श्री जितेंद्र बुराठोकी, प्रभारी (CCTV) हल्द्वानी

एच.ओ. आराधना (CCTV)

एच.ओ. निहाल उपाध्याय (CCTV)

कांस्टेबल राजेंद्र बिष्ट (CCTV)

नैनीताल पुलिस की इस तत्परता और ईमानदारी ने दीपावली से पहले ही आमजन के बीच “जनसेवा में तत्पर पुलिस” की छवि को और सशक्त किया है।

Related Articles

Back to top button