उत्तराखण्डधर्म-संस्कृति

विश्व खाद्य दिवस पर सामाजिक संस्था टीम मैं हूँ सेवादार द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित

देहरादून 16 अक्टूबर । *विश्व खाद्य दिवस* के पावन अवसर पर सामाजिक संस्था *टीम मैं हूँ सेवादार* द्वारा धर्मपुर चौक गुरुद्वारा के समीप संध्या समय 5:45 बजे *माँ अन्नपूर्णा* की सेवा में एवं *अन्नदाता किसान* के सम्मान में *दीपोत्सव कार्यक्रम* का आयोजन किया गया । जिसके अन्तर्गत अनेक दीपों के प्रज्वलन के द्वारा अन्न/भोजन की बर्बादी रूपी बुराई के अन्त का संकल्प लिया गया ।
भारत एक कृषि प्रधान देश रहा है । हमारे देश में अन्न को माँ अन्नपूर्णा का प्रसाद माना जाता है तथा ऐसी भी मान्यता है अन्न का अपमान सौभाग्य में भी कमी लाता है । फिर भी हम जाने–अनजाने में भोजन की बर्बादी कर ही देते हैं । हमें यह समझना होगा कि अन्न के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है । परन्तु वर्तमान दौर में कुल पैदावार का लगभग 40 फीसदी अन्न किसी न किसी रूप में बर्बाद हो ही रहा है । अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि हमारे देश में अनेक तीज–त्योहार फसलों पर ही आधारित हैं । अतः पूरे विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में अन्न अथवा भोजन की बर्बादी को किसी सामाजिक अपराध से कम नहीं समझा जाना चाहिए । चूंकि *धन बेशक हमारा हो सकता है किन्तु अन्न राष्ट की सम्पत्ति है ।* इसे उगाने में अन्नदाता की हिम्मत , मेहनत और देश के संसाधन लगे हैं।
आज प्रत्येक सेवादार द्वारा यह संकल्प लिया गया कि *” मैं और मेरा परिवार अन्न/भोजन की बर्बादी नहीं करेगा तथा अन्न/भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए यथासंभव प्रयास करेगा । इस परिवर्तन के लिए हम स्वयं को अंतर्मन से जगाएंगे तथा अन्य नागरिकों को जागरूक करने का यथासंभव प्रयास करेंगे ।”*
इस अवसर पर योगेश कुमार, रोशन राणा, कुलदीप नेगी, धीरज ओबेरॉय, प्रदीप कुकरेती, राजेन्द्र रावत, विनोद शर्मा, नवीन कुमार, सुरेन्द्र भारद्वाज, प्रवीण सैनी, मदन जोशी, कुलदीप मेहता, अखिलेश शर्मा, सिद्दार्थ ओबेरॉय,गौतम ओबेरॉय, अशोक कुमार, सुरेश जोशी एवं संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button