अपराधउत्तराखण्ड

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता, आपराधिक गतिविधियों पर पड़ी भारी — सांसी गैंग का शातिर सदस्य दबोचा, 27 ATM कार्ड्स बरामद

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में त्योहारी सीजन के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु बैंक, एटीएम बूथ और ज्वैलर्स शॉप आदि पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, जब उन्होंने एसबीआई एटीएम बूथ नारसन के पास खड़ी एक बिना नंबर प्लेट की होंडा शाइन मोटरसाइकिल को संदिग्ध पाया।

थोड़ी ही देर में एटीएम बूथ के पास खड़ा एक युवक पुलिस को अपनी बाइक के पास देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अश्वनी पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड, थाना कोतवाली सदर, जनपद सहारनपुर (उम्र 35 वर्ष, जाति—सांसी) बताया।

तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 27 विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह एटीएम बूथों के बाहर खड़ा होकर बुजुर्गों और कम पढ़े-लिखे लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड बदल देता है और बाद में उनके खातों से पैसे निकाल लेता है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले भी इस तरह की ठगी की वारदातें कर चुका है और आज भी किसी भोले व्यक्ति को ठगने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी को उसके अपराध की जानकारी देते हुए धारा 318, 62 बीएनएस तथा 35/106 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त:
अश्वनी पुत्र श्यामलाल, निवासी ग्राम रामनगर, मल्लीपुर रोड, थाना कोतवाली सदर, जनपद सहारनपुर

बरामदगी:
27 विभिन्न कंपनियों के एटीएम कार्ड

गिरफ्तारी टीम:
एसआई हेमदत्त भारद्वाज (चौकी प्रभारी नारसन)
कांस्टेबल लाल सिंह
कांस्टेबल पंकज

Related Articles

Back to top button