उत्तराखण्डआपदा

चम्पावत-टनकपुर मार्ग का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, स्वाला डेंजर जोन में दिए स्थायी समाधान के निर्देश भूस्खलन प्रभावित स्वाला क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने किया जायजा, कहा – 2026 तक निर्बाध होगा मार्ग

मुख्यमंत्री श्री धामी ने बुधवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में ग्राउंड जीरो से टनकपुर हाईवे के स्वाला क्षेत्र पहुँचे, जहाँ उन्होंने पहाड़ी से गिर रहे भूस्खलन का प्रत्यक्ष स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री को स्वाला भूस्खलन स्थल की प्रकृति, मलबे की मात्रा, जल प्रवाह की दिशा तथा वैकल्पिक मार्गों की उपलब्धता के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वाला क्षेत्र में 2026 तक मार्ग निर्बाध सुचारु करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने राजमार्ग पर मलबा हटाने के लिए पर्याप्त मशीनरी और मैनपावर हमेशा तैयार रखी जाए, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके साथ ही वैकल्पिक मार्गो को भी सुचारु रखने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button