उत्तराखण्डविशेष समाचारहेल्थ

राजभवन में आयुष्मान शिविर आयोजित, 250 से अधिक लाभार्थियों की बनी आभा आईडी

देहरादून 14 अक्टूबर। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड के अंतर्गत संचालित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन द्वारा राजभवन में आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 से अधिक लाभार्थियों की आभा आईडी बनाई गई। साथ ही उन्हें एबीडीएम के महत्व के बारे में भी जानकारियां दी गई।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की राज्य मिशन निदेशक रीना जोशी IAS के निर्देशों के अनुक्रम में प्राधिकरण की ओर से आयुष्मान प आभा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को राजभवन में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजभवन के स्टाफ व उनके परिजनों की आभा आईडी बनाई गई। शिविर में एबीडीएम के अमृत पोखरियाल व प्रणव शर्मा ने आभा आई बनाने के साथ साथ एबीडीएम से संबंधित जानकारियों से भी वहां लोगों के अवगत कराया। शिविर में बताया गया कि आभा आईडी के जरिए लाभार्थी अपने स्वास्थ्य रिकार्ड को डिजिटली सुरक्षित रख सकता है। वहीं क्यू आर कोड स्कैन कर अस्पताल में ओपीडी पर्चा बनाने से लेकर डाक्टरी परामर्श हेतु समय लेकर अस्पतालों में लगने वाली कतारों से बचा जा सकता है। इस मौके पर एबीडीएम से संबंधित विभिन्न जानकारियों पर बनी शॉट फिल्म को भी एलईडी के जरिए दिखाया गया।

Related Articles

Back to top button