अपराधउत्तराखण्ड

एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: 05 तमंचे 315 बोर और 02 तमंचे 12 बोर के साथ अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

देहरादून।उत्तराखण्ड एसटीएफ ने थाना गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के कब्जे से 05 तमंचे 315 बोर, 02 तमंचे 12 बोर और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह कार्रवाई उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्यभर में गैंगस्टर और अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक श्री आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की थी। इस टीम ने थाना गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए ग्राम कनकता, थाना गदरपुर निवासी आजाद अली पुत्र अख्तर अली, उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त काफी समय से उत्तर प्रदेश से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार गदरपुर क्षेत्र में हथियारों की डिलीवरी कर चुका है और इसी अपराध में दो बार जेल भी जा चुका है। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि इस अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है, जिस पर एसटीएफ की टीम आगे काम कर रही है।

गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध थाना गदरपुर में आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। बरामदगी में कुल 05 तमंचे 315 बोर, 02 तमंचे 12 बोर और एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना (बिना नंबर) शामिल है।

इस संयुक्त कार्रवाई में एसटीएफ टीम में निरीक्षक विकास चौधरी, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल, मुख्य आरक्षी रविंद्र बिष्ट, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान और जितेंद्र कुमार शामिल रहे, जबकि थाना गदरपुर टीम का नेतृत्व निरीक्षक जसवीर सिंह ने किया, जिनके साथ उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा और मोहन सिंह बोरा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button