एक रुपया एक ईंट से समाज का सहयोग करने का संदेश देने वाले महाराज अग्रसेन पहले समाजवादी थे-नरेश बंसल
देहरादून 12 अक्टूबर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, उत्तराखंड द्वारा डोल्फिन इंस्टीट्यूट, देहरादून में आयोजित दीपावली मिलन तथा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर नरेश बंसल ने कहा कि एक रुपया एक ईंट से समाज का सहयोग करने का संदेश देने वाले महाराज अग्रसेन पहले समाजवादी थे, जिन्होंने समाज में सभी को सहयोग प्रदान कर आपसी सहयोग से रहने का संदेश प्रदान किया। उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित समारोह में समाजहित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिलाधिकारी सहित नौ महानुभावों का सम्मान करने की सराहना की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा दीपावली मिलन के साथ -2 सामाजिक सेवा के क्षेत्र में प्रशासनिक, शिक्षा,विधि, तथा रक्तदान जैसे विषयों पर समर्पित नागरिकों का सम्मान करना बहुत श्रेष्ठ कार्य है जिससे समाज प्रेरित होता है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट नरेश मित्तल प्रदेश अध्यक्ष उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में जिस प्रकार अग्रवाल समाज द्वारा संगठित होकर समाजसेवा के नये कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं ये समाज के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर अग्रवाल जैन समाज की वरिष्ठतम 100 वर्षीय महिला कुंता देवी जैन का, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु मुख्यमंत्री के अपर सचिव मनमोहन मनाली, विधि के क्षेत्र में उत्तराखंड बार कौंसिल के चैयरमेन राकेश गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा और रोगी सेवा के क्षेत्र में राजकीय दूध मेडिकल कालेज की प्राचार्या डा०गीता जैन, शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. हिमांशु ऐरन, सर्वाधिक बार रक्तदान करने के क्षेत्र में योगेश अग्रवाल,सनातन धर्म के संरक्षण हेतु गुरुकुल स्थापना हेतु जितेंद्र कम्बोज, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में इं०विभोर ऐरन का सार्वजनिक रुप से अग्र रत्न भूषण अलंकरण से सम्मानित किया गया। समारोह में नृत्य गुरु बीना अग्रवाल के संयोजन में राष्ट्रीय एकता को समर्पित नृत्य! “मिले सुर मेरा तुम्हारा” नृत्य गुरु अर्चना सिंघल के संयोजन में समाजवाद के युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन पर प्रभावी नाटिका, राजस्थानी नृत्य, नेपाली नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को मनोहारी बना दिया। वहीं शिक्षा एवं गायक पीयूष निगम द्वारा राष्ट्रीय भक्ति का किशोर दा की आवाज में गीत “जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने, है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं।” प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। समारोह को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने संगठित समाज के महत्व को बखूबी समझाया, डोल्फिन इंस्टीट्यूट के चैयरमेन अरविंद गुप्ता ने दीपावली मिलन के अंतर्गत प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान के भूरि भूरि सराहना की । समारोह में इं०एम सी गुप्ता, चंद्रगुप्त विक्रम, प्राण गुप्ता,विकास गुप्ता,डॉ संजय अग्रवाल, आकाश गुप्ता, विजयलक्ष्मी अग्रवाल,मोती दीवान, नूपुर गुप्ता एडवोकेट, अरविंद गुप्ता आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का प्रभावी संचालन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने किया।