मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने दी विभागीय प्रस्तावों को मंजूरी, नंदा राजजात यात्रा व शारदा घाट पुनर्विकास कार्यों में स्वदेशी सामग्री को दी प्राथमिकता के निर्देश

देहरादून।मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नंदा राजजात यात्रा से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक के दौरान शारदा घाट पुनर्विकास से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि घाटों और अन्य स्थलों के सौंदर्यीकरण कार्यों में स्वदेशी मैटेरियल को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में ऐसी नई तकनीकों का उपयोग किया जाए जिनका रखरखाव न्यूनतम हो। साथ ही, घाटों के पैदल मार्गों को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने हेतु घास जैसी पर्यावरण अनुकूल व्यवस्थाएं अपनाई जा सकती हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि विदेशी सामग्री को स्वदेशी विकल्पों से बदलने से प्रोजेक्ट की लागत भी कम होगी। यदि किसी विदेशी मैटेरियल का उपयोग आवश्यक हो, तो समिति के समक्ष उसका तार्किक औचित्य प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
