राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 : तकनीक, ग्राहक सेवा और जनजागरूकता पर फोकस

देहरादून ।डाक विभाग द्वारा 6 से 10 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के दौरान प्रौद्योगिकी दिवस, वित्तीय समावेशन दिवस, फिलैटली दिवस, विश्व डाक दिवस और ग्राहक दिवस पर जन-जागरूकता कार्यक्रम, प्रतियोगिताएँ, डाक चौपाल, “पोस्टथॉन” रिले और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
चीफ पोस्टमास्टर जनरल शशी सकलानी ने जीपीओ देहरादून के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 1 अक्टूबर से स्पीड पोस्ट की नई दरें लागू हुई हैं। छात्रों को 10% और नए ग्राहकों को 5% छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी 2,737 डाकघरों में नया APT सॉफ्टवेयर लागू किया गया है, जिससे OTP डिलीवरी, ई-IPO, ऑनलाइन बुकिंग और QR भुगतान की सुविधा शुरू हुई है।
उन्होंने कहा कि राज्य के 324 डाकघरों में काउंटर समय बढ़ाया गया है, जिनमें 6 कार्यालय 24×7 और 28 रविवार को भी खुले रहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिमंडल में 45.78 लाख सक्रिय बचत खाते हैं, जबकि PLI और RPLI योजनाओं में अगस्त तक ₹119 करोड़ से अधिक प्रीमियम अर्जित किया गया है। उन्होंने कहा कि डाकघरों में अब गंगाजल, बद्रीनाथ-केदारनाथ प्रसादम, मीडिया पोस्ट, आधार सेवा, पासपोर्ट केंद्र और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस वर्ष 3 उप-डाकघर, 16 शाखाएँ और 36 पार्सल पैकेजिंग यूनिट स्थापित की हैं।