उत्तर प्रदेशताज़ा खबरधर्म-संस्कृति

गढ़ी हसनपुर में मां दुर्गा मंदिर मेला धूमधाम से शुरू, 80 साल पुरानी परंपरा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

चौसाना(शामली)। क्षेत्र के गांव गढ़ी हसनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में लगने वाले चार दिवसीय परंपरागत मेले का शुभारंभ सोमवार सुबह 4 बजे हवन-पूजन के बाद विधि-विधानपूर्वक किया गया। मेले की शुरुआत से ही हजारों श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े। सुरक्षा को लेकर 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं स्थानीय पुलिस और पीएसी बल की भारी तैनाती की गई है।
यह मेला करीब 80 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है और अब यह ग्रामीण क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन बन चुका है। मेले के आयोजन की जिम्मेदारी मंदिर समिति अध्यक्ष सचिन चौधरी व संरक्षक सिद्धार्थ भारद्वाज के नेतृत्व में सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष नाथीराम मित्तल, आत्माराम, बिजेंद्र कश्यप, नितिन, अनूप और रिषभ सिंघल, विपिन मित्तल सहित समिति के अन्य सदस्य संभाल रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चौसाना चौकी इंचार्ज खूब सिंह पुरी तत्परता से मेले में पुलिस बल व पीएसी के जवानों के साथ गश्त करते हुए दिखाई दिए।
हर साल की तरह इस बार भी मेले में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेले में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ झूले, सर्कस, व्यापारिक स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों वाला प्रसिद्ध दंगल भी मुख्य आकर्षण बना हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार, यह मेला न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकता और लोक संस्कृति का भी प्रतीक बन चुका है।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button