उत्तराखण्डविशेष समाचार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में वंदेमातरम तथा भारत माता की जय उदघोष के साथ भब्य पथ संचलन

श्री बदरीनाथ धाम

6 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) के विजय दशमी पर पूरे हुए शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम में संघ का भव्य पथ संचलन आयोजित हुआ। स्वामीनारायण मंदिर से शुरू हुआ पथ संचलन का श्री बदरीनाथ धाम सिंह द्वार पर समापन हुआ सभी स्वयंसेवकों ने श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन भी किये। पथ संचलन में तीन सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने गणवेश के साथ भाग लिया इस अवसर पर संघ का साहित्य भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में तथा मिनी स्वयंसेवकों के बैंड की धुनों,वंदेमातरम तथा भारत माता की जय उदघोष के साथअनुशासित पंक्तियों में मार्च करते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाते हुए श्री बदरीनाथ धाम के माणा रोड, बस टर्मिनल मार्ग मंदिर मार्ग हुए साकेत तिराहे से श्री बदरीनाथ मंदिर की तरफ आगे बढ़े।

पथ संचलन का शुभारंभ स्वामीनारायण मंदिर सभागार में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण एवं “नमस्ते सदा वत्सले मातृ भूमे “प्रार्थना के साथ किया गया उसके बाद प्रांत प्रचारक डा. शैलेन्द्र जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम विजय दशमी के उपलक्ष्य में देशभर में संघ के विभिन्न कार्यक्रम हुये है इसी के साथ डा हेडगेवार बाबा साहब देवरस रज्जू भैया सहित सभी संघ प्रमुख मार्गदर्शकों का स्मरण करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार तक संघ पहुंचे युवाओं को शाखाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। कहा मातृ भूमि की रक्षा हेतु शास्त्र के साथ शस्त्र भी जरूरी हैं।
कहा कि कलयुग में संगठन में ही शक्ति है आज हमारी सनातन संस्कृति एवं संस्कारों का प्रभाव है कि आज विश्व के 60 देशों में संघ की शाखाएं है संघ व्यक्ति केंद्रित नहीं बल्कि सर्वसमावेशी तथा सह अस्तित्व की भावना में विश्वास रखता है संघ के कार्यकर्ता का जीवन मातृ भूमि के लिए न्यौछावर है।
भारतीय सनातन संस्कृति ऋषि मुनियों की विरासत है इसे बचाने का काम संघ का है कहा कि हमारी सभ्यता संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की है हिंदु संगठित नही रहा इसलिए देश को सैकड़ो वर्ष गुलाम रहना पड़ा। हिंदु समाज की एकता के लिए हमें अस्पृश्यता को जड़ से मिटाना होगा।

बदरीपुरी में स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस दौरान संघ के सभी दायित्वधारियों ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने की ऐतिहासिक यात्रा, राष्ट्रीय एकता अखंडता,समाजसेवा, राष्ट्र निर्माण और संगठन के आदर्शों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रांत प्रचारक डा. शैलेन्द्र जी सहित विभाग प्रचारक मनोज जी, श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी,महात्मा अमित दास जी महाराज, जिला प्रचारक मिथिलेश जी, अतुल शाहजी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, गणमान्य नागरिक तथा तीर्थयात्री स्थानीय जनता उपस्थित रही। आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में श्री बदरीनाथ धाम सिंह द्वार पर प्रात प्रचारक के आशीर्वचन तथा आभार के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button