दीपावली से पूर्व जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें :जिलाधिकारी

पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें लगभग 55 नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही करते हुए स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रखा जाएगा।
जनसुनवाई में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए, साथ ही यह भी कहा गया कि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के पिथौरागढ़, अस्कोट, डीडीहाट, धारचूला और बेरीनाग क्षेत्र के अधिकारियों से जनपद की सड़कों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व सभी प्रमुख सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए, ताकि आमजन को त्योहार के दौरान आवागमन में कोई असुविधा न हो।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत निर्माणाधीन अथवा क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की गई।
सुशासन पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा पोर्टल पर आवश्यक डेटा अपलोड नहीं किया गया है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित डाटा तत्काल प्रभाव से अपडेट किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पोर्टल पर समयबद्ध और नियमित डेटा प्रविष्टि सुशासन के लिए अनिवार्य है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।