उत्तराखण्ड

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में जैन मिलन एवं श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में त्रिवेणी महोत्सव का आयोजन किया गया

देहरादून। हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में जैन मिलन देहरादून एवं श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में त्रिवेणी महोत्सव का आयोजन किया गया
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के इस अवसर पर अहिंसा दिवस कार्यक्रम के साथ उपाध्याय श्री रविंद्र मुनि जी महाराज का 48 वा दीक्षा दिवस, आचार्य पदम चंद्र जी महाराज की जन्म जयंती तथा महासाध्वी श्री अनंत श्री जी महाराज की 37 दिवसीय उपवास तपस्या को बहुत हर्षोल्लास के साथ बनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलाज ग्रुप के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन रहे तथा सभाअध्यक्ष श्री लोकेश जैन थे। ध्वजारोहण श्रीमती शकुंतला जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य उपाध्याय श्री रविंद्र मुनि जी महाराज द्वारा मंगलाचरण कर किया गया। कार्यक्रम में ज्योतिष दिवाकर श्री राजेश मुनि जी महाराज सहित रिधिमा जी महाराज, टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री कृष्णागिरी जी महाराज, अभय मठ के स्वामी परविंदर पुरी जी, सिंह सभा गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी सहित अनेको साधु सदियों ने सभी को अपने आशीर्वाद एवं प्रवचनों का लाभ दिया।
महिला जैन मिलन राजुल की महिलाओं द्वारा महावीर प्रार्थना तथा ध्वज गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।
पूज्य उपाध्याय श्री रविंद्र मुनि जी महाराज ने अपने वक्तव्य में अहिंसा को आज की आवश्यकता के रूप में विस्तार से बताया तथा कहा कि आज का समय अहिंसा का समय है चाहे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए चाहे राष्ट्रीय स्तर पर चाहे नगरीय स्तर पर बिना अहिंसा के किसी का भी अस्तित्व संभव नहीं है। ज्योतिष दिवाकर श्री राजेश मुनि जी महाराज ने उपाध्याय जी का जीवन परिचय विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्होंने साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं साथ ही जो साधु विचरण करते हैं उनकी सुरक्षा के लिए भी उपाध्याय श्री ने बहुत अधिक प्रयास किए हैं श्री कृष्णा गिरी जी महाराज ने अपने संबोधन में अहिंसा के महत्व को बहुत विस्तार से बताया तथा पूज्य उपाध्याय जी को 48 वे दीक्षा दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें आदर की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही श्री रिद्धिमा जी महाराज की सुशिष्या श्री अनंत श्री जी महाराज को 37 दिवसीय तपस्या पर बधाई दी
मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार जैन ने इस अवसर पर उपाध्याय श्री को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जैन मिलन देहरादून साधुवाद का पात्र है तथा अहिंसा के लिए समाज को प्रेरित कर रहा है इसके अतिरिक्त जैन मिलन के मंत्री वीर पंकज जैन ने जैन मिलन देहरादून की गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी संयोजक सुनील कुमार जैन द्वारा कार्यक्रम की सार्थकता के विषय में विस्तार से बताया। संचालन वीर डॉ संजीव कुमार जैन द्वारा किया गया तथा अध्यक्ष वीर राकेश कुमार जैन एवं श्री मदन लाल जैन द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।
इस त्रिवेणी महोत्सव के अवसर पर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, तथा अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु उपस्थित हुए तथा उन्होंने उपाध्याय श्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। श्री रिद्धिमा जी महाराज श्री परविंदर पुरी जी भाई शमशेर जी सहित अनेको वक्ताओं ने अहिंसा के महत्व को गहनता से समझाया तथा अहिंसा की आवश्यकता के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ASG आई केयर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 120 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया
कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चंद जैन क्षेत्र संख्या 14 के क्षेत्रीय मंत्री वीर डॉक्टर संजय जैन सहित श्री दिगंबर जैन समाज देहरादून के महामंत्री राजेश कुमार हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज के सहायक प्रबंधक श्री सुनील कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार जैन, श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ के मंत्री श्री विनोद जैन, उपाध्यक्ष श्री संदीप जैन, मंत्री श्री राजीव जैन, श्री अनिल कुमार जैन श्री अजय जैन श्री अरुण जैन श्री अनिल जैन डॉक्टर संगीता जैन सहित श्री गुरु सिंह सभा के अनेकों सिख बंधु सहित अनेको श्रद्धालु उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button