जिलाधिकारी ने की ग्राम अमरपुर में खरीफ धान की फसल का क्रॉप कटिंग
रुद्रपुर, 04 अक्टूबर। तहसील रुद्रपुर के ग्राम अमरपुर में शनिवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषक जितेन्द्र कुमार के खेत का निरीक्षण करते हुए फसल की गुणवत्ता, पैदावार और खेती के आधुनिक तरीकों का जायजा लिया।
कृषक जितेन्द्र कुमार के खेत में 43.3 वर्ग मीटर के क्षेत्र में धान की क्रॉप कटिंग कराने पर 30.20 किलो धान का उत्पादन हुआ। संपूर्ण प्रक्रिया को भारत सरकार के कृषि उत्पादन ऐप GCES एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ऐप CCE AGRI के माध्यम से भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया गया। इस प्रक्रिया के जरिए फसलों की औसत उपज, उत्पादन क्षमता और कृषि नीति निर्माण के लिए सटीक आंकड़े उपलब्ध होते हैं।
जलाधिकारी श्री भदौरिया ने कृषक से बीज, उर्वरक, कीटनाशक और खेती की विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों को कृषि में आधुनिक तकनीकों और नवाचारों के प्रयोग की सलाह देते हुए कहा कि इससे फसल की पैदावार बढ़ाने और गुणवत्ता सुधारने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश कुटौला, अपर सांख्यिकी अधिकारी मदन सिंह बिष्ट, कानूनगो राधे राणा, विभागीय कर्मचारीगण व स्थानीय किसानगण उपस्थित रहे।