विशेष समाचारउत्तराखण्ड

किच्छा के शहीद देव बहादुर के घर-ऑगन से ताम्र कलश में सम्मानपूर्वक किया गया मिट्टी संग्रह

किच्छा 03 अक्टूबर । शहीद सम्मान यात्रा-2.0 के अन्तर्गत ग्राम गौरीकला किच्छा के शहीद देव बहादुर के घर-ऑगन से शहीद के पिता शेर बहादुर, माता लक्ष्मी देवी, भाई किशन, अनुज, क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धोनी, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल चन्द्र प्रकाश कोठारी (से0नि0), पूर्व सैनिक आदि लोगों द्वारा ताम्र कलश में सम्मानपूर्वक मिट्टी संग्रह

किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के कर्नल चन्द्र प्रकाश कोठारी (से0नि0) ने बताया कि 04 अक्टूबर 2025 तक शहीद सम्मान यात्रा के अंतर्गत शहीद सम्मान यात्रा-2.0 तथा 05 अक्टूबर 2025 को जनपद पौड़ी के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा तथा भव्य समारोह में मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितो को ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के शहीदों के घर-आँगन से ताम्र कलशों में मिट्टी का संग्रहण कर उसे देहरादून स्थित शौर्य स्थल (सैन्यधाम) ने में प्रतिस्थापित किया जायेगा। जिनकी मिट्टी वर्ष 2021 में आयोजित यात्रा के दौरान एकत्रित नहीं हो पाई थी, साथ ही वर्ष 2021 के पश्चात शहीद हुए के घर/आँगन की मिट्टी को भी संग्रहित कर सम्मानपूर्वक प्रतिस्थापित करना है। श्री कोठारी ने बताया कि 04 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय से शहीद सैनिकों के घर के आँगन की मिट्टी का फ्लैग ऑफ कर यात्रा पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के लिए रवाना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 05 अक्टूबर को लैंसडाउन के कार्यक्रम में प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के शहीद सैनिकों के आश्रितों को ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर शहीद के परिजन अनीता, गीता, दीप शिखा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सैनिक कल्याण महेश चन्द्र भट्ट, सूवे0 मेजर सुन्दर सिंह, अजय कुमार, पुष्कर दत्त, आकाश कुमार, सुदर्शन बोरा, कुन्दन राम सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, स्थानीय लोग आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button