समाज में युवाओं के मध्य बढ़ते नशे का उपयोग, नशे के दुष्प्रभाव और नालसा की नशा पीडितों को विधिक सेवाएं विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन

देहरादून 29 सितंबर। समाज में बढ़ता नशे का दुष्प्रभाव विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों के मध्य एक चिंताजनक स्थिति है, जो उनके शारीरिक, मानसिक और शिक्षा को प्रभावित करता है।
इसी क्रम में मा० कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी जी की गरिमामय उपस्थिति में व उनके निर्देशानुसार जिला न्यायालय, देहरादून के सम्मानित न्यायाधीशगण, अध्यक्ष एवं सचिव बार एसोसियेशन, देहरादून, जिला प्रशासन के अधिकारीयों, स्कूल / कॉलेजों के विद्यार्थियों व अन्य संस्थाओं द्वारा समाज में युवाओं के मध्य बढ़ते नशे का उपयोग, नशे के दुष्प्रभाव और नालसा की नशा पीडितों को विधिक सेवाएं और नशा उन्मूलन योजना NALSA (Legal Services to the Victims of Drug Abuse and Eradication of Drug Menace) Scheme, 2015 विषय पर जागरूकता रैली/अभियान का आयोजन दिनांक 03.10.2025 को सायं 4:00 बजे से नवनिर्मित् जिला न्यायालय भवन, देहरादून से किया जायेगा।