भाजपा ने सीबीआई जांच का किया स्वागत, कहा– युवाओं की शंकाओं का होगा निवारण

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा ने यूके ट्रिपल एससी परीक्षा नकल प्रकरण की सीबीआई जांच के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे युवाओं की भावनाओं के सम्मान और उनके कल्याण के लिए जरूरी बताया है।
प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी इस फैसले में पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से युवाओं के मन में उठ रहे सभी संदेह दूर होंगे और दोषियों को कठोरतम सजा मिलेगी।
भाजपा मीडिया संयोजक मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेशाध्यक्ष की सहमति से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और विधायक खजान दास ने मुख्यमंत्री को एक आग्रह पत्र सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की थी। पत्र में कहा गया था कि नकल निरोधक कानून लागू होने के बाद बीते तीन वर्षों में पारदर्शी और समयबद्ध परीक्षाएं हुई हैं और नकल माफियाओं पर कड़ा प्रहार किया गया है। लेकिन हाल ही में संपन्न स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल का मामला सामने आने से छात्रों के एक वर्ग में अविश्वास का माहौल पैदा हुआ।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि सरकार ने पहले ही एसआईटी और सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित कर जांच शुरू कर दी है, फिर भी कई छात्र सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ऐसे में युवाओं की भावनाओं का सम्मान और उनकी सभी शंकाओं का निवारण करने के लिए यह कदम जरूरी था।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा और सरकार दोनों ही युवाओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। राज्य के युवा परिवार का हिस्सा हैं और उनकी किसी भी शंका का समाधान होना आवश्यक है। उन्होंने भरोसा जताया कि सीबीआई जांच से पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के आह्वान पर आंदोलनरत युवाओं द्वारा धरना समाप्त करने पर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह निर्णय भर्ती प्रक्रिया में विश्वास बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।