निर्णय पर असंतोष जताकर कांग्रेस कर रही युवाओं के संघर्ष का अपमान कूच की नौटंकी, सभी मुद्दों पर हुआ निर्णय

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि नकल प्रकरण मे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के भविष्य और इच्छाओं का सम्मान करते हुए एक सर्व स्वीकार्य निर्णय लिया,लेकिन कांग्रेस इस निर्णय से असहज है। कांग्रेस आंदोलन मे युवाओं के संघर्ष पर डोरे डालने की कोशिश कर रही है।
सरकार के सीबीआई जांच की घोषणा पर कांग्रेस के असंतोष को हास्यास्पद बताते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के आंदोलन मे राजनीति की कोशिश कर रही कांग्रेस की सभी कोशिशें असफल ही साबित हुई। उन्होंने कहा कि सीएम धामी स्पष्ट रूप से युवाओं कि इच्छा का सम्मान करते हुए और हर आशंका को निर्मूल करते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति की है। युवाओं के मुकदमे वापस लेने तथा परीक्षा स्थगित करने मे एसआईटी की रिपोर्ट पर निर्णय की बात कही है।
चौहान ने कहा कि कठोर नकल विरोधी कानून के अस्तित्व मे आने के बाद प्रदेश मे 25 हजार बेरोजगारों को नियूक्ति मिली। उन्होंने कहा कि अगर, किसी भर्ती परीक्षा को लेकर आशंका है तो सरकार ने इस गुंजाइश को समाप्त किया है।
चौहान ने कहा कि सीएम धामी के इस निर्णय से प्रदेश भर के युवाओं मे उत्साह है। उन्होंने कहा कि आंदोलनरत बेरोजगार छात्रों ने भी सीएम के धरना स्थल पर आने और निर्णय को सराहा है। सीएम धामी ने ही नकल की प्रवृत्ति पर चाबुक चलाया, नही तो कांग्रेसी सरकारों मे नौकरी बेचने का चलन आम था। हालांकि कांग्रेस आज उपदेशक की भूमिका मे अधिक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सीएम आवास कूच महज नौटंकी है। जिन मुद्दों को वह कूच का आधार बता रही है उन पर बेरोजगारों से वार्ता के दौरान निर्णय हो चुका है।