विपक्ष युवाओं को बरगला कर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करना चाहता है : खजान दास

देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजपुर विधायक खजान दास ने विपक्ष पर युवाओं को बरगलाने और आंदोलन के नाम पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मात्र तीन वर्षों में रिकॉर्ड 25 हजार नियुक्तियां होना पारदर्शिता और ईमानदारी का प्रमाण है, जबकि विपक्ष धामी सरकार के 50 हजार नियुक्तियों के लक्ष्य को बाधित करना चाहता है।
पत्रकारों से बातचीत में खजान दास ने कहा कि 2021 में नकल प्रकरण सामने आने के बाद सरकार ने कठोर कार्रवाई की। सैकड़ों दोषियों को जेल भेजा गया और देश का सबसे सख्त नकल कानून लागू किया गया। तब से अब तक 25 हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ हुई हैं।
उन्होंने कहा कि हाल की एक घटना की न्यायिक जांच एसआईटी के माध्यम से कराई जा रही है, ऐसे में शुरुआत में ही निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा। विपक्ष त्वरित राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं का भविष्य सुरक्षित और सफल बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।
खजान दास ने युवाओं से अपील की कि वे पर्दे के पीछे से आंदोलन को हवा दे रही राजनीतिक पार्टियों और मौसमी नेताओं से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनावी हार के बाद मुद्दाविहीन हो चुकी है और झूठ, भ्रम और अफवाह फैलाने में जुटी है। विपक्षी नेता नए-नवेले तथाकथित युवा नेताओं की आड़ में अपनी राजनीतिक बेरोजगारी दूर करना चाहते हैं, लेकिन जनता उनकी मंशा को समझती है और किसी भी कीमत पर उन्हें सफल नहीं होने देगी।