उत्तराखण्डबिज़नेस

एनयूसीएफडीसी और सीएससी एसपीवी ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने के लिए किया समझौता

देहरादून 27 सितंबर । नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनयूसीएफडीसी), जो देश में अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों (यू सी बी एस) की अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन है, ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी एसपीवी) के साथ अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर में कामकाज को तेजी से डिजिटल बनाने के लिए सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी एसपीवी) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किए।

इस साझेदारी के तहत अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों को ऐसा डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ नियामकीय मानकों के अनुरूप होगा। पहले चरण में आधार-बेस्ड ई-केवाईसी, ई-साइन, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, डिजीलॉकर इंटीग्रेशन, ई-स्टाम्प सर्विसेज, क्लाउड होस्टिंग, डेटा सेंटर मैनेजमेंट और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस शामिल होंगे। इसके बाद के चरणों में इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, कियोस्क-आधारित सेवाएँ और डिजिटल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएँ जोड़ी जाएँगी।
इस पहल के तहत एनयूसीएफडीसी अपने सदस्य बैंकों में इन सुविधाओं को अपनाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाएगा, जबकि सीएससी एसपीवी आवश्यक प्लेटफॉर्म, एपीआई और ऑपरेशनल सपोर्ट प्रदान करेगा। दोनों संगठन मिलकर एक गवर्नेंस टीम बनाएंगे, जो इसे लागू करने और कैपेसिटी बिल्डिंग की देखरेख करेगी। साथ ही, प्रशिक्षण, अनुपालन सहयोग, शिकायत निवारण और डेटा संरक्षण उपाय भी इस समझौते का हिस्सा हैं, ताकि यू सी बी एस के संस्थागत ढाँचे को और सशक्त किया जा सके।

 मुंबई में एनयूसीएफडीसी के सी ई ओ श्री प्रभात चतुर्वेदी और सीएससी एसपीवी के ग्रुप प्रेसिडेंट श्री भगवान पाटिल की मौजूदगी में इस एम ओ यू पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर एनयूसीएफडीसी के सीईओ, श्री प्रभात चतुर्वेदी, ने कहा, “अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर को अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाए रखते हुए डिजिटल युग में तेज़ी से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यू सी बी एस को भविष्य के लिए तैयार डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह साझेदारी की गई है, जिससे वे लाखों लोगों को अधिक दक्षता, पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन के साथ सेवाएँ दे सकें। मौजूदा दौर में इस सेक्टर की प्रगति के लिए वित्तीय समावेशन और जनता का भरोसा सबसे अहम है। ऐसे में यह सहयोग यू सी बी एस को आधुनिकता की ओर ले जाएगा और उन्हें प्रगति की राह पर आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा।”

 सीएससी एसपीवी के ग्रुप प्रेसिडेंट, श्री भगवान पाटिल ने कहा, “सीएससी एसपीवी का मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनयूसीएफडीसी का इंस्टीट्यूशनल मैंडेट मिलकर अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों (यू सी बी एस) में बदलाव के लिए एक सशक्त टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म तैयार करेंगे। हम मिलकर ऐसे स्केलेबल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएँगे, जो न केवल कोऑपरेटिव बैंकिंग सेक्टर को मज़बूत करेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि दूर-दराज़ के लोग भी उतनी ही आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकें। यह साझेदारी डिजिटल इंडिया के लिए अर्बन कोऑपरेटिव बैंकिंग को एक नया स्वरूप देने की दिशा में एक अहम कोशिश है।“

Related Articles

Back to top button