समर्पण और सेवा के बजाय शॉर्टकट के रास्ते पर है कांग्रेस,युवाओं को बरगलाना शर्मनाक:चौहान

देहरादून 26 सितंबर। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सेवा और समर्पण के साथ ही जनता से भी दूर हो चुकी है और अब सत्ता तक पहुँचने के लिए शॉर्ट कट अपना रही है। इसके लिए वह बेरोजगारों के आंदोलन का सहारा ले रही है, लेकिन जनता उसकी मंशा को जानती है।
कांग्रेस के धरने को नौटंकी बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य गठन से अब तक जितनी कांग्रेसी सरकारें रही वह सवालों के घेरे मे रही और घपले तथा घोटाले सामने आते रहे। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर्दे के पीछे से युवाओं को बरगलाकर, अपना राजनैतिक उल्लू सीधा करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल मे हुए पटवारी और दरोगा भर्ती घोटाले सरकारी सरंक्षण मे हुए। इसके अलावा विभागीय भर्तियों मे जमकर नौकरी बेची गयी। इन भर्तियों के बाद भी नकल जैसे अभिशाप को लेकर कोई संवेदनशीलता नही दिखाई दी और जब भाजपा ने कड़ा कानून बनाकर माफियाओं को सलाखों के पीछे डाला तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने मे जुट गयी।
चौहान ने कहा कि सरकार राज्य के बेरोजगारों के हितों के साथ पूरी तरह से खड़ी है और एक एक माफिया को नेश्तानाबूत करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरिद्वार मे हुई घटना के बाद जांच के लिए गठित एसआईटी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी मे कार्य करेगी। एक माह के भीतर सच बाहर आयेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष जांच को कटघरे मे खड़ा कर नई नियुक्तियों की राह मे रोड़े अटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद समस्या के समाधान मे अडंगा डालना है, न कि बेहतर तरीके से जांच मे सहयोग करना है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार के सेंटर मे नकल की शिकायत के बाद जिस तरह कार्यवाही चल रही है वह स्वाभाविक है, क्योंकि किसी भी माफिया को बख़्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि मात्र 3 वर्ष में रिकॉर्ड 25 हजार नियुक्तियां होना, सिर्फ पारदर्शी और ईमानदार प्रक्रिया से ही संभव है।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि दुर्भाग्य से जो एक घटना सामने आई है, उसपर पर एसआईटी गठित कर न्यायिक जांच की जा रही है। लिहाजा थोड़ा समय जांच के लिए दिया जाना स्वाभाविक है, शुरुआत में ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है। मुख्यमंत्री युवाओं के भविष्य के लिए कृत संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं।