उत्तराखण्डआपदा

बारिश का कहर,लोगों की जीवनभर की पूंजी उफनती नदियों में समाई

देहरादून 16 सितंबर

। उत्तराखंड में इस बार बरसात ने कहर ढाया है। देहरादून में बारिश और उफनती नदियों ने कई परिवारों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित कर दी है। न सिर्फ घर बह गए बल्कि लोगों की मेहनत और जीवनभर की पूंजी भी पानी में समा गई। करनपुर में रिस्पना नदी के तेज बहाव ने कई घरों को तहस-नहस कर दिया, जिससे आम लोगों की आंखों में आंसू और चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही है। यहां रहने वाली नूरजहां, जिनके पति का 4 साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने ऋण लेकर अपने बच्चों के लिए सिर की पक्की छत बनाने की कोशिश की थी। लेकिन, उनके घर का बड़ा हिस्सा नदी में बह गया। उनकी आंखो में बेघर होने का डर साफ़ देखा जा सकता है। नूरजहां ने बताया कि 4 साल पहले उनके पति का देहांत हो गया था। उनका बेटा छोटी सी प्राइवेट नौकरी करता है जिससे परिवार की आजीविका चल पाती है। उन्होंने बताया कि उनका पुराना घर 30 साल पुराना था, जिन्हें 3 साल पहले ही उन्होंने अपने जीवनभर की जमा पूंजी जोड़ते हुए कुछ ऋण लेकर बनाया। लेकिन, उनका घर नदी के तेज बहाव के चलते बह गया है। उनकी जिंदगी भर की पूंजी पूरी तरह से बह गई है। अपना दर्द बयान करते हुए नूरजहां की आंखें छलक उठती हैं और अपनी आंखो से आंसू पोंछते हुए कहती हैं।”हमने सब कुछ खो दिया है. हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है. अब हम कहां जाएंगे, कैसे रहेंगे।

Related Articles

Back to top button