खटीमा में शहीद सम्मान यात्रा-2.0 के अंतर्गत शहीद सूबेदार डम्बर चन्द के घर-आँगन से मिट्टी संग्रहण

खटीमा। शहीद सम्मान यात्रा-2.0 के अंतर्गत कंजाबाग डेरी फार्म, खटीमा स्थित शहीद सूबेदार डम्बर चन्द के घर-आँगन से ताम्र कलश में सम्मानपूर्वक मिट्टी संग्रहण किया गया। इस अवसर पर शहीद की पत्नी श्रीमती तारा चन्द, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल चन्द्र प्रकाश कोठारी (से0नि0) सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कर्नल चन्द्र प्रकाश कोठारी (से0नि0) ने बताया कि 04 अक्टूबर 2025 तक शहीद सम्मान यात्रा-2.0 आयोजित की जाएगी और 05 अक्टूबर 2025 को जनपद पौड़ी के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में शहीद सम्मान समारोह होगा। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शहीद सैनिकों के आश्रितों को ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के शहीदों के घर-आँगन से ताम्र कलशों में मिट्टी एकत्र कर उसे देहरादून स्थित शौर्य स्थल (सैन्यधाम) में प्रतिस्थापित करना है। जिनकी मिट्टी वर्ष 2021 में आयोजित यात्रा के दौरान नहीं ली जा सकी थी, साथ ही 2021 के बाद शहीद हुए सैनिकों के घर-आँगन से भी मिट्टी एकत्र कर सम्मानपूर्वक प्रतिस्थापित की जाएगी।
कर्नल कोठारी ने बताया कि 04 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय से शहीद सैनिकों के घर-आँगन की मिट्टी का फ्लैग-ऑफ कर यात्रा लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के लिए रवाना की जाएगी। 05 अक्टूबर को आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री राज्य के शहीद सैनिकों के आश्रितों को सम्मानित करेंगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल चन्द्र प्रकाश कोठारी (से0नि0), वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सैनिक कल्याण महेश चन्द्र भट्ट, सूबे. मेजर सुन्दर सिंह, अजय कुमार, पुष्कर दत्त, आकाश कुमार, सुदर्शन बोरा, कुन्दन राम, पूर्व सैनिक संगठन के हीरा सिंह, बहादुर सिंह, भूपेन्द्र सिंह खोलिया, आनन्द सामन्त, भास्कर जोशी, गोविन्द चुफाल, शिव सिंह, प्रेम सिंह पोखरिया आदि उपस्थित रहे।