उत्तराखण्ड

सेवा पखवाड़े के तहत गोपेश्वर में स्वास्थ्य व बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

चमोली।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जनपद चमोली के गोपेश्वर स्थित प्रखंड लोनिवि गोपेश्वर के प्रयोगशाला मैदान में बुधवार को जनपद स्तरीय स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 18 स्टॉल लगाए गए जिनके माध्यम से आम जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी, सेवाएं एवं लाभ उपलब्ध कराए गए। शिविर में आम जनता की कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के अनुसार करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्कूलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, पशुपालन विभाग को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कैटल फीड की गुणवत्ता की जांच कर स्थानीय स्वयं सहायता समूह से समन्वय कर खरीदने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को ऑर्गेनिक उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग करने, श्रम विभाग को अपनी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक श्रमिकों तक पहुँचाने और लंबित प्रकरणों को उच्च स्तर पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान को विवादित पानी के बिलों का निस्तारण करने तथा सभी विभागों को अपनी योजनाओं का आमजन तक आधिकारिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग अमन सिंह पुत्र विक्रम सिंह को व्हीलचेयर, पुष्कर लाल को सहायक छड़ी प्रदान की गई। इसके साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की बेटियों की शादी हेतु 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक लाभार्थी हीरालाल और दीपा देवी को प्रदान किए गए। इस दौरान हार्टीकल्चर विभाग द्वारा 10 किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज प्रदान किये गए, वहीं श्रम विभाग द्वारा 9 श्रमिकों को श्रमिक कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा 6 लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गयी, उरेडा विभाग ने 8 लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी, पर्यटन विभाग द्वारा 5 लोगों को होमस्टे योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। बाल विकास विभाग द्वारा 24 लाभार्थियों को नंदा गौरा योजना के साथ अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी ।ग्राम विकास विभाग से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बताया कि शिविर में उन्होंने पांच हजार रुपये की सामग्री का विक्रय किया। आयुर्वेद विभाग ने 15 लोगों को योग की दिनचर्या एवं योग के स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 35 लोगों की निशुल्क जांच कर दवा दी गयी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दशौली श्रीमती विनीता देवी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत, एसडीएम आरके पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button