उत्तराखण्डअतिक्रमण

एमडीडीए ने आठ अवैध निर्माणों को किया सील, अवैध प्लाटिंग कराई धराशाई

विकासनगर। मौसम साफ रहने का फायदा उठाते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने पछवादून में अवैध निर्माण व प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। टीम ने आठ स्थानों पर अवैध निर्माण कार्यों को सील किया। हरबर्टपुर में पांच बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को धराशाई कराया।
प्राधिकरण के एई अभिषेक भारद्वाज ने जानकारी दी कि एमडीडी की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में सैनिक कालोनी में प्रदीप द्वारा बिना मानचित्र पास कराए भूतल व प्रथम तल के निर्माण कार्य पर सील लगा दी। हरबर्टपुर में पांच बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्रशांत द्वारा कराई प्लाटिंग को धराशाई किया।
हरबर्टपुर में अमर सिंह द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की। बाबूगढ़ में भरत सिंह द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को सील किया। टीम ने विकासनगर क्षेत्र में नीरज गुप्ता की ओर से कराए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया। विकासनगर क्षेत्र में ही मनोज कुमार द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को भी सील कर दिया। टीम ने तेलपुर मार्ग पर राम शाह द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को सील करने का कार्य किया।
जीवनगढ़ क्षेत्र में रविंद्र चौहान द्वारा कराए गए अवैध निर्माण पर भी टीम ने सील लगा दी। टीम ने जीवनगढ़ क्षेत्र में साहिल, आशु, आशिक की ओर से कराए गए अवैध निर्माण को भी सील करने का कार्य किया। टीम ने बहादरपुर रोड सेलाकुई में सुनील थापा द्वारा कराए गए अवैध निर्माण कार्य पर भी सील लगा दी।

Related Articles

Back to top button