सुरक्षित और निष्पक्ष परीक्षा के लिए पुलिस की सख्त तैयारी – सभी केन्द्रों पर चेकिंग के निर्देश

देहरादून। 21 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 13 जनपदों के कुल 445 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी, जिसके लिए एक-एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी आयोग द्वारा नामित अधिकारियों के साथ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे और लगातार निगरानी रखेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, जिसमें महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मी शामिल होंगे, तैनात किए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से जांच अनिवार्य होगी। ब्लूटूथ, मोबाइल, कैमरा, चिप जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
आईजी ने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर परिधि में आने वाले सभी होटल, धर्मशाला, होमस्टे, साइबर कैफे और फोटोकॉपी की दुकानों की जांच की जाए। बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए तथा थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा परीक्षा अवधि में लगातार गश्त की जाए।
उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं और सॉल्वर गैंग पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा अवधि में हर घंटे की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को दी जाएगी और नोडल अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण करेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी।
आईजी ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे, प्रतिबंधित उपकरण साथ न लाएं और भयमुक्त वातावरण में संयमपूर्वक परीक्षा दें।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक सीसीटीएनएस श्री सुनील कुमार मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।