विगत 15 सितंबर को आई आपदा से राजपुर में पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि
देहरादून 19 सितंबर । हाल में देवभूमि उत्तराखंड में आई भीषण आपदा से जहां देहरादून के विकासनगर, सहस्त्रधारा, मालदेवता, नंदा की चौकी, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों के साथ साथ राजपुर में भी भारी तबाही हुई। शिखर बाल झरने के धरास्त हो जाने से राजपुर के ही अनिल और उनकी पत्नी को आपदा लील गयी। जल संस्थान द्वारा राजपुर, किशनपुर, केनाल रोड, जाखन, दानियों का डांडा,सपेरा बस्ती, कुठालगेट, काट बंगला, मसूरी रोड, बिरगिरवाली, ढाकपट्टी, ढाकपट्टी गांव, राजपुर रोड सहित आई ए एस कालोनी( IAS Colony) को जलापूर्ति करने वाली व्यवस्था से पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने से समस्त राजपुर आदि क्षेत्रों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। चारों तरफ भारी वर्षा के बावजूद पानी ही पानी तो नजर आ रहा है किंतु स्नान,खाना बनाने और पीने के एक बूंद पानी के लाले पड़ गये है। लोग पानी के टैंकरों के पीछे भागते नजर आये। एक टैंकर आने पर सैकड़ों नर नारी बाल्टियों और भिगौने लेकर परेशान नजर आ रहे है। आपदाग्रस्त राजपुर में पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि देखते ही भयावह नजर आ रही है। जल संस्थान द्वारा इस भीषण समस्या से निजात के लिए वर्षा ना होने की स्थिति में कम से कम एक सप्ताह का बताया गया। ऐसी स्थिति में पानी की कमी से मारी जनता को जनप्रतिनिधियों से भी निराशा ही मिल रही है।बस भगवान ही मालिक है कि कब जनता को इस भीषण आपदा से राहत मिल सकेगी।