टावर से केबिल चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

देहरादून 19 सितंबर। पुलिस ने मोबाइल टावर से केबिल चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की केबिल बरामद कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी सीज कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर 2025 को थाना डालनवाला पर नरेश सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी रायल कमाण्ड प्रोटेक्शन ग्रुप ऋषिनगर, नालापानी चौक, सहस्त्रधारा रोड द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कम्पनी के कुशाल प्लाजा आराघर में लगे मोबाइल टावर से करीब 20 मीटर पावर केबिल तार तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे तथा गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना डालनवाला अपर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मिली सूचना पर चौकिंग के दौरान बलबीर रोड स्थित रैन बसेरे के पास से घटना में शामिल 02 लोगों को उक्त घटना में चुराये गये केबिल केे साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन ज्यूपिटर स्कूटी को सीज किया गया। पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिये दोनो के द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दोनो उक्त तारों को बेचने की फिराक में थे पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम साजिद अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी चूना भटृा निकट धर्म कांटा, थाना रायपुर, जिला देहरादून, मोहम्मद कासिफ पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी ग्राम झालू चौधरियान मोहल्ला, थाना कोतवाली, जिला बिजनौर, हाल पता किराये का कमरा, शकुन्तला कॉलोनी, ब्रह्मणवाला, थाना पटेल नगर, बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।