उत्तराखण्ड

बागेश्वर में छठे राज्य वित्त आयोग का दो दिवसीय दौरा, स्थानीय समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा

बागेश्वर। छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन. रविशंकर, सदस्य डॉ. एम.सी. जोशी एवं श्री पी.एस. जंगपांगी दो दिवसीय भ्रमण पर बागेश्वर पहुंचे। विकास भवन सभाकक्ष में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आयोग के सदस्यों का औपचारिक स्वागत किया।

आयोग की टीम ने जनपद के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों के साथ परामर्श बैठक सम्पन्न की। बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने राज्य वित्त आयोग की भूमिका एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी। अधिकारियों ने बागेश्वर जिले की स्थिति, संसाधनों और अब तक हुए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

बैठक में क्रमवार रूप से ग्रामीण निकायों, नगर निकायों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने अवगत कराया कि जिला पंचायत का भवन अभी तक उसके नाम पर दर्ज नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने गृहकर (हाउस टैक्स) की विसंगतियों सहित अन्य समस्याओं को सामने रखा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कचरा निस्तारण, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और नगरीय सुविधाओं से जुड़े मुद्दे उठाए।

आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सभी सुझावों और शिकायतों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों पर ठोस सुझाव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। श्री रविशंकर ने कहा कि संसाधनों का संतुलित उपयोग आवश्यक है और शहरी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित नगरीय नियोजन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि योजनाओं का निर्माण परामर्श और सहभागिता के आधार पर होना चाहिए तथा ग्राम और नगरीय क्षेत्रों में आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाना चाहिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, नगर पंचायत गरुड़ अध्यक्ष भावना वर्मा, कपकोट अध्यक्ष गीता ऐठानी, ब्लॉक प्रमुख किशन बोरा, ब्लॉक प्रमुख दीपा देवी, पालिकाध्यक्ष संजय परिहार, घनश्याम जोशी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button