उत्तराखण्डराजनीति

आपदा पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजियां संवेदन हीन और गैर जिम्मेदाराना: जोशी

देहरादून 16 सितम्बर। भाजपा ने आपदा को लेकर पूर्व सीएम हरदा समेत तमाम कांग्रेस नेताओं की बयानबाजियां को संवेदन हीन और गैर जिम्मेदाराना बताया है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कटाक्ष किया कि अपनी सरकार में खनन को व्यक्तिगत कमाई का जरिया बनाने वाले हरीश रावत के मुख से दो शब्द बचाव कार्य में अपने कार्यकताओं से सहयोग पर नहीं निकले। फर्क साफ है कि विपक्ष कार्यालयों और मोबाइल से आपदा पर ज्ञान बांट रहा है और मुख्यमंत्री धामी समेत पूरी सरकार व भाजपा कार्यकर्ता ग्राउंड जीरो पर पीड़ितों की तकलीफ दूर करने में जुटे हैं।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हमारी सरकार और संगठन राहत बचाव कार्यों में मजबूती और तत्परता से जुटा है। पीएम ने प्रभावित क्षेत्र की समीक्षा कर तत्काल शुरुआती मदद का ऐलान किया, मुख्यमंत्री धामी ग्राउंड जीरो पर खड़े होकर प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचने में जुटे हैं, पार्टी के कार्यकर्ता एक-एक पीड़ित परिवार की चिंता को दूर करने में लगा हुआ है।

उन्होंने कांग्रेस से पलट कर सवाल किया कि आपकी तमाम नेता और कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में कहां है? कोई पार्टी दफ्तरों में बैठकर रोजाना झूठे आरोप और अफवाह लगाने में खुश हैं, कोई सोशल मीडिया में आपदा पर ज्ञान बांटकर बगुला भगत बनने की कोशिश में है, तो कोई सड़कों पर राजनैतिक नौटंकी करने में। आज हालात यह है कि असंवेदनशील व्यवहार और नैतिक पतन के चलते एक भी कांग्रेस के बड़े नेता की हिम्मत नहीं हो रही है कि वे स्वयं राहत कार्यों में हाथ बंटाए या अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दें पाएं।

वहीं खनन को लेकर हरीश रावत के आरोपी पर पलटवार करते हुए कहा, जिस तरह सावन के अंधे को चारों तरफ हरा ही हरा नजर आता है, उस तरह सरकार में रहते खनन को लूट खसोट का जरिया बनाने वालों को हर समस्या की जड़ खनन में ही दिखाई देती है। हमारी सरकार ने खनन को व्यवस्थित बनाते हुए प्रदेश की आर्थिक में बड़ा योगदान देने वाला व्यवसाय बनाया है। लेकिन अफसोस हरदा को रात दिन अपनी खनन की कमाई के सपने ही दिखाई देते हैं। लिहाजा आपदा राहत बचाव कार्यों में वे सहयोग नहीं कर सकते तो कम से कम झूठे आरोप लगाने से उन्हें परहेज करना चाहिए।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, विपक्ष की सुई 2017 में ही अटकी हुई है जबकि प्रदेश की जनता विकासोन्मुख और जनकल्याणकारी सरकार का प्रत्यक्ष अनुभव कर रही है।

Related Articles

Back to top button