सीएम धामी के जन्मदिन पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित
देहरादून 16 सितंबर।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक लच्छू गुप्ता ने रक्त दान शिविर और शहरी स्वास्थ्य केंद्र खुडबडा द्वारा फ्री ब्लड टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमे सौ से अधिक लोगो को ब्लड टेस्ट किया गया शिविर का आयोजन ओमकार प्लाजा काम्प्लेक्स निकट बिंदलपुर पर किया गया । शिविर में 53 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। व्यापारी नेता कपिल गुप्ता सहित युवाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया
देहरादून के प्रथम नागरिक मेयर सौरभ थपलियाल ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस मौके पर कैंट विधायक का सविता कपूर, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक कोसतोभानंद जोशी, राजकुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, मंडल अध्यक्ष राहुल चौहान, सुमित पांडे, संतोष कोटियाल, युवा नेता दिलीप कंडारी, सागर प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, मानिक गोयल,आदि।