अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

ट्यूबवैल पर चोरी के मामले का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

शामली। गढीपुख्ता पुलिस ने क्षेत्र में ट्यूबवैल पर हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोमवार को थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सीओ थानाभवन जितेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के हसनपुर अम्बेहटा रोड पर स्थित ट्यूबवैल से अज्ञात चोरों द्वारा एक कल्टीवेटर, स्प्रे मशीन व केबिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के संबंध में पीडित किसान तेजपाल पुत्र ब्रहमसिंह निवासी मौहल्ला चौधरान गढीपुख्ता ने थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को गढीपुख्ता पुलिस ने ट्यूबवैल पर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने अपने नाम मोनीश पुत्र रशीद उर्फ बुड्ढा निवासी मौहल्ला कुरैशियान, नदीम पुत्र अनीस उर्फ तीतरपाल व अकरम पुत्र अकबर निवासीगण मौहल्ला रैदासपुरी थाना गढीपुख्ता बताए। सीओ ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button