भारतीय जैन मिलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं तीर्थ रक्षा सम्मेलन आयोजित
*उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में परम पूज्य आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज एवं उपाध्याय प्रवर श्री रविन्द्र मुनि जी महाराज के सानिध्य में तीर्थ रक्षा सम्मेलन*
देहरादून 14 सितंबर। जैन तीर्थों, मंदिरों और साधुओं की रक्षा के लिए समाज को एकजुट कर जाग्रत करने के लिए भारतीय जैन मिलन के तीर्थ रक्षा सम्मेलन में 800 से अधिक वीर वीरांगनाओं की रही
उपस्थिति।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सुरेश जैन ऋतुराज का समाज को जैन तीर्थों की रक्षा करने हेतु उठ खड़े होने का आह्वान एंव दिलाया उन्हे संकल्प।
भारतीय जैन मिलन के तत्वाधान में आयोजित तीर्थ रक्षा सम्मेलन में आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ने भारतीय जैन मिलन को इस अभियान हेतु आशीर्वाद देते हुए कहा कि जैन मिलन की सभी शाखाएं इसके लिए तीर्थों पर निरंतर जाने के यात्रा कार्यक्रम बनाएं उन्होंने कहा कि हम संगठित तो हैं मगर हमें समर्पित भी होना पड़ेगा।
इससे पूर्व उपाध्याय श्री रविन्द्र मुनि जी महाराज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह समय की मांग है। मैं भारतीय जैन मिलन के दिल्ली में आयोजित अहिंसा महाकुम्भ और जैन धर्म का गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के कार्यक्रम में भी शामिल रहा हूं और मैं भारतीय जैन मिलन के इन कार्यों की प्रशंसा करता हूं ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चंद जैन जी ने किया।
*राष्ट्रीय महामंत्री वीर अजय जैन द्वारा सभी उपस्थित धर्मावलाम्बियों, पुष्प वर्षयोग समिति, जैन मिलन महावीर एवं क्षेत्र 14 का आभार व्यक्त किया गया।*
इस अवसर पर राष्ट्रीय विशिष्ट संरक्षक वीर विजय जैन,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर मनोज जैन, वीर नरेंद्र जैन राजकमल, राष्ट्रीय महामंत्री ( संगठन) वीर महेंद्र जैन, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर कमलेन्द्र जैन, राष्ट्रीय मंत्री वीर नरेश चंद्र जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर जयकुमार जैन, अनेक राष्ट्रीय संरक्षक, उपाध्यक्ष गण, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्रीगण ,अनेक क्षेत्रीय पदाधिकारी गण एवं निकटवर्ती क्षेत्रों से अनेक जैन धर्मावलम्बी उपस्थित रहे।