Videoअपराध

गोविंद गढ़ दुकान मालिक पर हमला, सोने की चैन छीनकर बदमाश फरार ,स्वर्णकार आक्रोशित

देहरादून।कल रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे कन्हैया ज्वेलर्स (गोविंद गढ़) के दुकानस्वामी अपने दुकान बंद कर बाइक से देहरा खास की ओर जा रहे थे, तभी हिन्दू नेशनल के पास दो स्कूटी पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने पहले उनके बैग को छीनने का प्रयास किया, पर सफलता न मिलने पर दुकानस्वामी की गर्दन से सोने की चैन खींचकर झपट ली और उसे सड़क पर लाकर पीटने के बाद भाग गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायल हालत में पड़े दुकानस्वामी को सड़क के बीच से उठाकर सुरक्षित स्थान पर किया और तुरंत लक्ष्मण चौकी जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

घायल दुकानस्वामी की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ (3545) के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पंकज मेंसोन को फोन पर सूचित किया गया। पंकज मेंसोन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके भतीजे को उन्हें मेडिकल के लिए दून हॉस्पिटल ले जाने को कहा और स्वयं भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया और अस्पताल पहुंचे शहर कोतवाल श्री प्रदीप पंत तथा CO सिटी देहरादून ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली और मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज की जाँच कराई। मौके पर लक्ष्मण चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, लक्खी बाघ चौकी इंचार्ज आशीष कुमार व SI कोतवाली मनमोहन सिंह भी मौजूद थे। कई स्थानीय व्यापारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित के साथ खड़े रहे।

पुलिस ने कहा है कि वे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं और सुबह तक/कल शाम तक उन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने समस्त स्वर्णकार भाइयों से सतर्क रहने और समय पर दुकान बंद करने की अपील की तथा कहा कि सोने के बढ़ते भाव को देखते हुए कारोबारी स्वयं को सुरक्षा के प्रति और सचेत रखें; भय का विषय नहीं, बल्कि ठोस सुरक्षा-व्यवस्था और सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को घटनास्थल या संदिग्धों के बारे में जानकारी हो तो निकटतम थाने को सूचित करें।

घटना के बाद मौके पर उपस्थित रहे अन्य गणों में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कोहली, महामंत्री गौरव वर्मा, सदस्य अजेय वर्मा, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी पंकज डीडान, संजय शर्मा, दिव्य सेठी, रजत गुप्ता, मनीष मोनी, पारस अरोड़ा, विवेक सेठी, के.के. मलिक, मनीष फुलारा, शुभम गुलाटी, मनीष ममगाईं, देवांश मैसोंन व अंकित सहित कई व्यापारी शामिल रहे। पुलिस की जांच व CCTV फुटेज की वारीय जाँच जारी है।

Related Articles

Back to top button